
मनेन्द्रगढ़।06 जनवरी न्यूज –
युवा महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिनांक 5 से 12 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत नालसा (NALSA) द्वारा प्राप्त संदर्भित पत्र के तहत ड्रग फ्री इंडिया स्कीम 2025 के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ स्थित सरस्वती विकास विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन पीएलवी अजय विश्वकर्मा के द्वारा विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया, जिसमें नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से DAWN योजना (नशे के विरुद्ध जागरूकता) पर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया गया और नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों से बचाव के विषय में भी छात्रों को जागरूक किया गया। साइबर ठगी की स्थिति में सहायता के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने के उपाय बताए गए। इसके साथ ही निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय के लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं प्राचार्य वेदप्रकाश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के अंत में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई।



👤 सरफराज अहमद
📰 छत्तीसगढ़ के सक्रिय पत्रकार
✍️ पिछले पाँच वर्षों से सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार, शिक्षा और विकास कार्यों पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
🔎 जनहित और पारदर्शिता के पक्षधर, आरटीआई और जनजागरण से जुड़े कार्यों में गहरी रुचि रखते हैं।
📧 संपर्क: bharatsamay24x7@gmail.com



Leave a Reply